विशाल इण्डिया-रज़ा ज़ैदी
अम्बेडकरनगर । टाण्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सूरापुर बाज़ार के रहने वाले वलीउल्ला ने अपने सहयोगियों के साथ एक बार फिर से समाजवादी पार्टी का दामन सच्चे मन से थाम लिया है। आप को बताते चले वलीउल्ला कई अर्सों से समाजवादी के सच्चे सिपाही रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वलीउल्ला ने बीते 2 वर्षों से समाजवादी पार्टी के किसी अन्य कारणों से नाराज़ हो कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था लेकिन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू के कार्यों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेते हुए समाजवादी पार्टी का दामन सच्चे मन से थाम लिया है। नवयुवक नेता वलीउल्लाह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के द्वारा पूर्व मे किये गए कार्यों को देखते हुए मै उनसे प्रेरणा लेता हूँ और हम सब लोग आने वाले 2022 मे पुनः पूर्व मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश की कमान सौपने का कार्य तन मन धन से करेंगे। आखिर मे युवा नेता वलीउल्लाह ने बताया कि लोगों से बातचीत के दौरान अधिकांश लोगों ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार के किए गए विकास कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को सराहा एवं तारीफ की, साथ ही यह भी आश्वस्त किया विकास एवं सौहार्द हेतु अखिलेश यादव जी को पुनः 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है l