विशाल इण्डिया-मुमताज़
आलापुर,अम्बेडकरनगर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद जायसवाल ने बूथ सत्यापन कार्य संगठन कार्य योजना के अनुसार च हो डा साहपुर,सुल्तानपुर पहाड़पुर बूथों पर जाकर किए वहा मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहे की भारतीय जनता पार्टी केंद्र प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम पायदान के खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आए या उसका मुख्य ध्येय है ऐसी तमाम योजनाएं हैं जो सीधे आज हम जिनके बीच में आ रही है जो कार पिछली सरकार अब नहीं हो सके आज वह सुगमता से हो रहे हैं भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र में जो जो वादे किए थे वह सभी एक एक करके पूरा कर रही है आप सभी के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी मजबूत हो यही मुख्य धेय होना चाहिए इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामनगर अभिषेक निषाद, मंडल उपाध्यक्ष सेवाराम वर्मा, सेक्टर संयोजक हारिसेवक विश्वकर्मा, विजय प्रताप नायक, सभापति मौर्य, सुरजीत विश्वकर्मा, हरिशंकर चौहान, प्रदीप मौर्या, चंद्र भूषण त्रिपाठी, इसरार खान, लक्ष्मी गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, इस्लाम खान, रामकेवल प्रजापति, राम भुज गॉड, रमेश गुप्ता, रामकेश गौड़, सूर्य केस गोड़,सितला सोनी, रामनरेश माझी,गिरीश माझी,अतुल ,रामकुमार,मनोज कनोजिया,रमलखन शर्मा,रुदल प्रजापति, गंगाधर मौर्य, उमेश मौर्य, अभिमन्यु माझी अनंतराम माली, राज अमन सोनकर, श्रीपत गौतम, अशोक गौतम समेत तमाम कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे