विशाल इण्डिया- जावेद सिद्दीकी
बसखारी,अम्बेडकरनगर । नगर पंचायत अध्यक्ष किछौछा के मृदुभाषी सरल व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानाध्यापक शमीम खान का सुबह इंतकाल होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।बताते चलें कि किछौछा बसखारी में प्रसिद्ध व्यक्तित्व के धनी शमीम खान की मृत्यु पर बसखारी के समाजसेवी शरद यादव,जावेद सिद्दीकी,नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष पति गौस अशरफ,सैय्यदआले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू, समाजवादी पार्टी के महा सचिव मुजीब अहमद सोनू,अदनान खान, फैजान खान सहित अन्य संभ्रांत लोगों ने जनाजे में शामिल होकर सुपुर्द ए खाक रस्म में शामिल हुए। बाद नमाज ए असर मास्टर शमीम खान के शव को किछौछा दरगाह के कदीमी कब्रिस्तान में मिट्टी की रस्म अदा की गई।