विशाल इण्डिया-जावेद सिद्दीकी
बसखारी,अम्बेडकरनगर । जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष अच्छन खाँ के नेतृत्व में आजादी मेरा अभियान का नवा चरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती पर वृक्षारोपण करके श्रद्धांजलि दी गई अवसर पर श्री खाँ ने स्वर्गीय राजीव गांधी को इस आधुनिक भारत तथा संचार क्रांति का विश्व गुरु बताते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी अपने प्रधानमंत्री काल में एक बार कारगिल का दौरा किया था उस समय उन्होंने एक सैनिक से पूछा कि इतनी ऊंची पहाड़ी से अगर पाकिस्तान हमला करता है तो आप उसको कैसे जवाब देंगे तो सैनिक कहां की उसका जवाब देने में हमें बहुत कठिनाई होगी तो स्वर्गीय राजीव गांधी ने बोफोर्स तोप का सौदा किया और बोफोर्स तोप कुछ दिनों में भारत आई और सन 1999 में जब पाकिस्तान से कारगिल युद्ध हुआ तो इसी तोप से पाकिस्तान के सैनिकों को हार का सामना करना पड़ा आज राजीव जी हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा देश में किए गए अनेक सराहनीय कार्य और उनकी शहादत हम और देशवासी हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे इस अवसर पर बाल कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष चौधरी शेर बहादुर सिंह अनिल तिवारी बाबूराम दुबे प्रमोद मौर्या चांद अहमद भी मौजूद रहे