इटावा। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा पुलिस सुधार कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन स्थित बच्चा पार्क के जीर्णोद्धार तथा सौदर्यीकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के बच्चों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़े गए तथा बच्चों में टॉफी, बिस्किट आदि वितरित किए गए जिसे पाकर बच्चे काफी प्रसन्न दिखाई दिए।
