20 नवंबर ,विशाल इंडिया /गाजियाबाद / सिहानी गेट पुलिस ने दो ऐसे हत्यारों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कविनगर और लोनी में हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था कवि नगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में भाई दूज के दिन बहन के साथ बाइक से लौट रहे युवक मनोज की गोली मारकर हत्या करने और लोनी में जिम ट्रेनर की हत्या करने के अलावा एनसीआर क्षेत्र में लूट और झपट्टा मारी की सैकड़ों वारदात करने वाले दो शातिर लुटेरों को सिहानी गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
आपको बता दें बीती 9 नवंबर की दोपहर डायमंड फ्लाईओवर के पास औद्योगिक क्षेत्र में भाई दूज का त्यौहार मनाकर बाइक पर बहन के साथ लौट रहे मनोज नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी… इसके अलावा कई दिनों पहले लोनी थाना क्षेत्र में जिम ट्रेनर परवेज की लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी दोनों वारदातों के अलावा लूट और झपट्टा मारी करने वाले लोनी निवासी नदीम और समीर को सिहानी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने सभी घटनाओं को कबूला है इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में लगभग 1000 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुकें हैं ।
