नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)।नोएडा पुलिस और बदमाशो के बीच सैक्टर 54 के ग्रीन बेल्ट के पास हुई मुठभेड़ में ठक-ठक गिरोह का एक बदमाश गोली से घायल गोली लगने से घायल हो गया जबकि गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया। घायल बदनाश को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कोम्बिंग की जा रही है। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की बाइक, पिस्तौल, कारतूस बरामद किया हैं। नोएडा के सैक्टर 54 के ग्रीन बेल्ट पर गोली लगने से जमीन पर गिरे हुए बदमाश का नाम साबिर है। साबिर ठक-ठक गिरोेह का सदस्य है और दिल्ली के मदनगीर से पूरे एनसीआर में आपरेट करता है। इस गिरोह का सरगना इंदरजीत, जो साबिर के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नोएडा आया था इसकी भनक पुलिस को लग गई, सैक्टर 56 में चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग कर भागे पुलिस ने जब पीछा कर जवाबी क्रॉस फायरिंग में गोली सबीर को लगी जबकि इंदरजीत फरार हो गया है पुलिस के अनुसार ठक-ठक गिरोह का सरगना इंद्रजीत है। ये गिरोह ड्राइवर और कार मालिक का ध्यान बंटाकर गाड़ी में रखे सामान पर हाथ साफ कर लेते थे। इस गैंग के सदस्य गुलेल और छर्रे से चंद मिनटों में कार का शीशा तोड़कर भी चोरी करते हैं। लेकिन कई घिर जाने या पकड़ने जाने पर हथियार का इस्तेमाल करने से पीछे नही हिचकते है
ये बदमाश गिरोह को डेरा के नाम से पुकारते हैं। दिल्ली के मदनगीर में इन बदमाशों के करीब 100 डेरे हैं और हर डेरे में 5-6 सदस्य हैं। इस तरह से करीब 500 से 600 लोग इस चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। साउथ इंडिया के रहने वाले ये ट्राइबल जाति के हैं, लेकिन इनकी भाषा तमिल, तेलगु या कन्नड़ नहीं है। इन्होंने आपसी बातचीत के लिए अपनी कोडवर्ड की अलग भाषा तैयार कर रखी है। इस गिरोह का सरगना इंदरजीत अब तक सैकड़ो चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।