ग्रेटर नोएडा : शनिवार को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिह के द्वारा बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी एसीई सिटी का लोकार्पण किया गया। उसके उपरांत पुलिस आयुक्त ने चौकी परिसर में स्थानीय लोगों के साथ वृक्षारोपण किया गया। चौकी निर्माण से जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्रीपर्णा गांगुली, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अखिलेश कुमार, थाना प्रभारी बिसरख, अन्य अधिकारीगण/कर्मचारी व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
