विशाल इण्डिया-जावेद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर । पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी के निर्देश में बसखारी दक्षिणी में बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए चलाएंगे जा रहे कार्यक्रम के तहत अभिभावकों बच्चों को जागरूक करते हुए एक से पांच तक के बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया।प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट तथा अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक के संयुक्त प्रयास से अंबेडकरनगर में प्रतिभाशाली निर्धन छात्रों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क वितरण के साथ शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास बसखारी क्षेत्र में किया गया।बसखारी थाना अंतर्गत कस्बा बसखारी में निर्धन छात्रों को उपनिरीक्षक नौशाद अली खान,कांस्टेबल कुमारी रश्मि एवं प्रीति यादव ने पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य जावेद अहमद सिद्दीकी की मौजूदगी में मास्क वितरण के साथ शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बच्चों का उत्साह वर्धन के साथ उनके शैक्षिक उन्नयन एव शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए फीडबैक भी प्राप्त किया गया।