विशाल इण्डिया-जावेद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर । हथौड़े के प्रहार से पत्थर को मूर्तियों की शक्ल देने वाले हाथों को अब ज्ञान के प्रकाश पुंज बिखेरने का मौका अम्बेडकर नगर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयास से मिला है। जिला मुख्यालय पर मूर्त का निर्माण करने वाले परिवार एवं बास से घरेलू उपकरणों का निर्माण कर जीवन यापन करने वाले परिवार के 26 बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इंटर तक उपलब्ध कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रुप से बीड़ा उठाते हुए बच्चों का दाखिला अशोक स्मारक इंटर कॉलेज तमसा मार्ग में कराया। बच्चों का संपूर्ण शिक्षा दायित्व का भार उठाते हुए इस जनसेवा एवं पुनीत कार्य के लिए अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,शिक्षा की गुणवत्ता की देखरेख के लिए एडिशनल एसपी अवनीश मिश्र तथा अशोक स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक रेनू वर्मा को सदस्य नामित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव ने इस साहसिक एवं पुनीत कार्य के लिए कदम बढ़ाया।प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव द्वारा 26 बच्चों का इंटर तक की शिक्षा दिलाने का बीड़ा उठाया गया। वही अशोक स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा स्कूल ड्रेस स्टेशनरी तथा बैग दिया गया। इस दौरान प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी शशांक यादव,कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद राईन,अमित कुमार,सत्यम, मनोज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।