विशाल इण्डिया-जावेद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर । प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के कोर कमेटी की बैठक बसखारी स्थित अभिनंदन मैरिज हाल में सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जफर मसूद के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में गनीदार शाह एवं बसखारी के वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ यादव मौजूद रहे। कोर कमेटी द्वारा शादी समारोह की भव्यता की रूपरेखा के साथ उपहार में दिए जाने वाले वस्तुओं का निर्णय लिया गया जिसमें नव दंपति को 21 उपहार ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया जाएगा।इस दौरान ट्रस्ट के संरक्षक सुजात अली खान ने कहा कि शादी की भव्यता इस प्रकार से रखी जाएगी कि उसमे शरीक होने वाले नव दंपति को गरीबी का एहसास न हो और यह शादियां समाज के लिए मिसाल बने। लॉकडाउन के दौरान ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यों राजेश सोनी, अभिषेक यादव, मनोज चौरसिया, मोहम्मद नदीम, फैजान कुरैशी, अहमद अंसारी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद कलाम शाह को मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट ने दिव्यांग निलेश यादव द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग दिए जाने वाले बच्चों को स्टेशनरी दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया।इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी शरद यादव ने बताया कि सर्वधर्म शादी समारोह में भाग लेने वाले वर वधु का रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2021 से प्रारंभ होगा।बैठक में डॉक्टर हिमायतुल्लाह, डॉक्टर शोएब, अमित कुमार यादव,अजय पांडेय,मो इब्राहिम,अशोक तिवारी,राजेश सोनी,पीर मोहम्मद, मोहम्मद इरफान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।