प्रदीप गौतम विशाल इंडिया न्यूज़
गुरूग्राम ! मानेसर मेँ पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजनय से अभीत फॉउन्डेशन और दा यूथ फॉउन्डेशन के साथ मिलकर मानेसर मेँ लोगो मेँ एक हजार मास्क बांटे ! आपको बता दे की पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से अभीत फॉउन्डेशन के साथ मिलकर कई हज़ार मास्क बाट चुके है जिसमे स्लम एरिया और जहा जरूरत है लोगो क़ो वहा बांटे गए है और वही महिलाओ क़ो रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है अभी आगे भी काफी जगहा मास्क बाटने का प्लान किया ज़ा रहा है जिसमे जरूरतमंद लोगो मेँ मास्क बांटे जाएगे