चंडीगढ़: पंजाब विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विभाग ने आज ऑनलाइन मोड से अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया।
कार्यक्रम का विषय था : “फ्यूचर ऑफ म्युज़ियम्स ‘ रिकवर एंड रिइमेजिन“। कार्यक्रम की शुरुआत इस दिन का संक्षिप्त परिचय, इतिहास व महत्व बताने के साथ की गई। इसका समन्वय पेरिस की अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (आईकॉम) 1977 से करती आ रही है। उद्देश्य है सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संस्कृतियों को समृद्ध करना और रचनात्मकता, कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित करना और विविधता का सम्मान करना।
विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों ने समाज में संग्रहालयों की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे और ज़ोर देकर कहा कि संग्रहालय केवल वस्तुओं, कृतियों के प्रदर्शन के लिए नहीं होते, बल्कि मनुष्यता की विरासत के बारे में समाज को आईना दिखाते हैं।
इस अवसर पर छात्रों ने विश्व के प्रतिष्ठित संग्रहालयों के 3-डी वर्चुअल टूअर दर्शाने जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया और इस पर चर्चा की कि संग्रहालयों को भविष्य में कैसेे नये तरीकों से टिकाये रखा जा सके।