विशाल इण्डिया-जावेद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर । बसखारी थाना क्षेत्र के पूर्वी चौराहे पर पिकअप की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के पूर्वी चौराहा पर बाइक से जा रहे दंपत्ति का पिकअप से एक्सीडेंट हो गया। टांडा क्षेत्र के बेलदहा निवासी दंपत्ति आजमगढ़ के अतरौलिया मरीज देखने जा रहे थे एक्सीडेंट में चंद्रकला पाठक(55) पत्नी प्रेमसागर को गंभीर चोटें आयी।जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।इस संदर्भ में कस्बा प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही दुर्घटना करने वाले गाड़ी की तलाश की जा रही है।