धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन्यजीव नीलगाय के शिकार के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वन विभाग के अनुसार शनिवार को वन परिक्षेत्र उत्तर सिंगपुर के कुसुमखुटा गांव में एक नीलगाय को जहरीला पानी देकर मारा गया। शिकार के बाद उसके मांस को आरोपियों ने आपस में बांट लिया। वन विभाग की टीम ने एक सूचना पर आरोपियों को कल गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
