इस्लामाबाद, पाकिस्तान में छह दिनों के अंतराल के बाद फिर से 1000 से अधिक नये दैनिक मामले सामने आये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 46,145 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें से 1,037 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये। देश में कोरोना पाजिटविटी दर घट कर अब 2.2 फीसदी पहुंच गयी है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,58,408 हो गयी है। इसी अवधि में 40 और कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22,321 हो गया है। राहत की बात यह है कि 9,04,320 मरीज कोरोना को मात भी दे चुके हैं।
सिंध प्रांत में सबसे अधिक 622 लोग संक्रमित पाये गये और 24 मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद पंजाब का स्थान रहा जहां 121 मामले सामने आये और आठ की मौत हुई। खैबर पख्तूनख्वाह में 117 मामले और चार मरीजों की मौत हुई। बलूचिस्तान में 33 मामले दर्ज हुए और एक मरीज की मौत हुई। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 50 मामले और एक की मौत हुई जबकि गिलगित बाल्टिस्तान में 40 मामले सामने आये। राजधानी इस्लामाबाद में 54 नये मामले सामने आये तथा दो और मरीजों की मौत हो गयी।
