औरंगाबाद/मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए उनका स्मरण किया।
श्री पवार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि श्री गांधी ने इस इस देश में कंप्यूटर और डिजिटल क्रांति की नींव रखी थी और उनके नेतृत्व तथा दूरदर्शिता के कारण देश सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार के क्षेत्र में प्रगति कर पाया।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने देश के युवाओं को निर्णय निर्धारण प्रक्रिया में शामिल कर अपनी विकास नीति का क्रियान्वयन किया।