पनामा सिटी : पनामा में सोमवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में आकर एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गयी।
नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक वेरागुअस प्रांत में भारी बारिश होने के कारण बेजुको नदी में बाढ़ आ गयी। इसी दौरान कलाेवेबोरा के तटीय शहर में रात में घर में सो रहे एक परिवार के 11 सदस्यों की बह जाने से मौत हो गयी।
पनामा के राष्ट्रपति लॉरेंटिनो कोर्टिजो ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
नागरिक सुरक्षा सेवा ने रविवार को देश के अधिकतर हिस्सों में बिजली गिरने और तूफान आने का अनुमान जताया था।