ग्रेटर नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। हर एक पत्नी अपने पति मे किसी न किसी का रूप ढूंढती है कहते है की पत्नी को अपने पति मे भगवान नज़र आता क्योंकि जब माँ बाप भाई बहन अपने को छोड़ कर आती है तो सब कुछ उसे अपने पति मे ही नज़र आता है लेकिन जब पति ही भगवान का रूप खो कर शैतान का रूप लेले तो वो इंसान नही शैतान ही कहलाता है एक ऐसा ही मामला दादरी मे देखने को मिला है बता दे की खुर्जा निवासी तेजवीर ने अपनी बेटी रीनू की शादी यहाँ के दादरी गौतमपुरी मोहल्ले मे रहने वाले राजपाल सिंह के बेटे चिंटू से 2016 मे की थी बता दे इन पर एक डेढ़ साल की बेटी है जो अपनी नानी के यहाँ रहती है आरोप है की शादी के बाद से ही पति महिला को मारता पीटता आ रहा है जिसकी शिकायत महिला ने जिला बुलन्दशहर के महिला थाने मे भी दी थी उसमे लड़के वाले फैसला कर लड़की को ले आए थे आरोप है की पति आए दिन नशे मे रहता है बीती रात को नशे की हालात मे उसने महिला के साथ हाथापाई कर दी जिसके उसके होठ और थोड़ी मे व उसके अलावा काफी जगह चोट आई है जहा महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जहां महिला ने दादरी कोतवाली मेे पति के खिलाफ तहरीर दी है।
