विशाल इण्डिया-
अम्बेडकरनगर । शिवबाबा के पास सीमही गावँ में महामारी को लेकर एक जनजागरूकता अभियान पंख उड़ान एक उम्मीद की संस्था द्वारा चलाया गया और लगभग 150 महिलाओं को 600 सेनेट्री पैड्स के किट दिए गये और हाइजीन रहने के लिए पैड्स के इस्तेमाल और पैड्स को कैसे डिस्पोज़(नष्ट) करना हैं यह भी बताया गया वहीं अंशु बग्गा ने ग्रामीण अंचलों में महिलाओं को चुप्पी तोड़ने और हाइजीन रहने के तरीके बताए और इस्तेमाल किया हुए पैड्स को खुले में फेकने से होने वाले नुकसान को भी बताया।
इस कार्यक्रम में समाज सेवी प्रतिमा दास , पुष्पा पाल , अथर्व मिश्र, मोहम्मद काशिफ और बजरंगी मदनवाल उपस्थित रहे।