विशाल इण्डिया- मोहम्मद यूसुफ
अम्बेडकरनगर । विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पंख उड़ान एक उम्मीद संस्था एवं सक्षम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग जनों के लिए यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन,नया विकलांगता सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्रेश एवं विकलांग पेंशन के लाभ के लिए मदद करने के लिए एक जागरूकता कैंप लगवाया गया। जिसमें टांडा शहर के 75 दिव्यांग भाइयों ने अपना रजिस्ट्रेशन लाभ यूनीक आईडी लाभ एवं सरकार द्वारा दिव्यांगों को प्रदान की जाने वाली योजनाओं के लाभ के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया । कैंप का आयोजन दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के लाभ के प्रति जागरूक करना एवं उन तक लाभ पहुंचाने का एक माध्यम के रूप में किया गया ।जिसमें जिले के विभिन्न कोनों से लोग कैंप का लाभ उठाने आए। आलापुर से लेकर मांझा उल्टाहवा तक से दिव्यांगजन आए। संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के अध्यक्ष अंशु बग्गा ने दिव्यांग जनों को ऊलन टोपी, कपड़े का मास्क वितरित किया। एवं कैम्प की शुरुवात 70℅ दिव्यांग मोहम्मद शाहिद को बुके दे कर किया। दिव्यांग जनों ने संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद की एवं सक्षम संस्था को धन्यवाद एवं आशीर्वाद दिया और भूरी भूरी प्रशंसा की।
कैंप में सहयोग देने आए विभिन्न संस्थाओं के लोग।हैल्पिंग हैन्डस् के अध्यक्ष मो० अकमल, मानस , गप्पू चौधरी ,काशिफ अहमद अंसारी ,गयासुद्दीन ,निलेश यादव, रजत मौर्य, मानसिंह,विकास यादव, सूरज गुप्ता ,ऋषभ सावंत आदि लोग मौजूद रहे