शिमला: मुम्बई उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के 27वें मुख्य न्यायधीश होंगे।
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस अमजद ए सईद के नाम की सिफारिश की है।
वर्तमान में जस्टिस अमजद ए सैयद बाम्बे उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। इक्कीस जनवरी 1961 को जन्मे न्यायाधीश सैयद ने वर्ष 1984 में मुम्बई यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह बाम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे। इन्होंने सरकार की ओर से मैंग्रोव, कचरा डंपिंग, चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट और कुपोषण जैसे अतिमहत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिका मामलों में पैरवी की। कई पब्लिक अंडरटेकिंग पैनल में रहे और उनकी ओर से मध्यस्थता में भी पेश हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति हम्मद रफीक 25 मई को 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हो रहे
हैं।
