02 दिसंबर , विशाल इंडिया
नोएडा : नोएडा सैक्टर 56 के आरडबल्यूए का चुनाव रविवार कों समाप्त हुआ । जिसमें संजय मावी ने अपने प्रतिद्वंदी मोहन सिंह कों भारी वोटों (163 वोटों ) से हराकर अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया ।
जानकारी के मुताबिक – नोएडा सैक्टर 56 के आरडबल्यूए चुनाव में संजय मावी व मोहन सिंह के ही बीच कड़ी स्पर्धा थी । चुनाव का नतीजा आने पर पता चला कि मोहन सिंह कों मात्र 96 वोट ही मिले जबकि वहीं संजय मावी कों 259 वोट मिलें । संजय मावी कि यह लगतर दूसरी जीत है । वह दो साल से अध्यक्ष पद पर आसीन है ।
उनके जीत की खबर सुनकर उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने वाले शुभचिंतको की भीड़ इकट्ठा हो गया ।