03 दिसंबर , विशाल इंडिया
नोएडा : गौतम बुद्ध नगर जिले में जिला जज के नेतृत्व में आगामी 8 दिसंबर को पूरे जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है । इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्व सचिव नीलू मैनवाल ने एक बैठक में दिया ।
उन्होने आगे कहा कि- राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन दुर्घटना प्रतीकार वाद , लघु शमनीय वाद , दीवानी वाद , पारिवारिक वाद ,धारा 138 एनआई एक्ट वाद ,प्री -लिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी मामलें ,राजस्व वाद ,एनपीसीएल विद्युत संबन्धित मामला व अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण किया जाएगा ।
इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए संबन्धित अधिकारियों से अपने कार्यो व जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने के लिए तरह से सज रहने के निर्देश दिये गए ।
उन्हें यह भी कहा गया कि – इस लोक अदालत के आयोजन से पहले सारी तैयारी कर ली जाएँ जिससे इसके आयोजन में कुछ कमी न रह जाएँ, जिससे कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगो के वादों का सफलता पूर्वक निस्तारण कर लिया जाए ।