03 दिसंबर ,विशाल इंडिया
मोरना ,नोएडा : 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर सोमवार को जिले के मोरना प्राथमिक विद्यालय पर विश्व दिव्याङ्ग दिवस का आयोजन किया गया । इस मौके पर मोरना प्राथमिक विद्यालय पर दिव्याङ्ग बच्चो के लिए जिला स्तरीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद रहें।
मोरना प्राथमिक विद्यालय के सभी अध्यापकों ने मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वय सूर्य प्रकाश राय, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना गुप्ता , राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डल एवं जिला अध्यक्ष अशोक यादव एवं कोषाध्यक्ष नियाज़ मीर, ABRC देवाशीष का फूल देकर स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया , इसके पश्चात बच्चो ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । बाद में बच्चो ने फुटबॉल हाथों में लेकर प्रस्तुति दी। चक दे इंडिया, देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला, एवं फिर भी दिल है हिंदुस्तानी आदि गीतों की धुन पर दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। सभी ने बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इसी कड़ी में एक निःशक्त छात्रा कुमारी राखी ने विभिन्न प्रकार की दालों एवं चीनी के दानों को हाथों से टटोलकर पहचान कर दिखाया।उसके बाद बच्चों ने अपने हाव भाव प्रकट करते हुए इशारों से राष्ट्रगान की सुंदर प्रस्तुति दी।तत्पश्चात बच्चों ने दौड़, नींबू दौड़, बाधा दौड़, रेडी फ़ॉर स्कूल दौड़, बैलून दौड़ आदि में प्रतिभाग किया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने विश्व दिव्यांगजन दिवस पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डालते हुए आज बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये कार्यक्रमो की प्रशंसा की, तथा दैनिक जीवन की हमारी दिनचर्या में सुख और प्रसन्नता का महत्व बताया और कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाते हुए प्रसन्नता हासिल करने का मंत्र बताया। उनके अनुसार बच्चों के बीच में बैठकर, उनके सामने पूरी तन्मयता से घुल-मिलकर भी मन को आनंदित किया जा सकता है तथा ऐसे दिव्यांग बच्चों में उनकी मासूमियत के साथ लयबद्ध होने, उनकी भाव भंगिमा में खुद को शामिल करके उनके साथ अपनत्व की भावना से जुड़ा जा सकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों के साथ-साथ उपस्थित सभी शिक्षकों, बच्चों को शुभ कामनाएं दी तथा हौसला अफ़ज़ाई की।
जिला समन्वयक सूर्य प्रकाश राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए सभी को कार्यक्रम के अच्छे आयोजन हेतु बधाई दी एवं सभी बच्चों को शुभ कामनाएं दी।कार्यक्रम के समापन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न प्रकार की दौड़ों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और लंच बॉक्स देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पुष्पा ने किया एवं इस कार्यक्रम में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरना का समस्त स्टाफ , वर्तिका शुक्ला, अशोक कुमार, HCL फाउंडेशन से दीपक, राहत उल्ला खान, एवं दर्जनों अध्यापक, नियाज मीर कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।