27 नवंबर, विशाल इंडिया
नोएडा : जिले में एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा की टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है । नोएडा के सैक्टर 127 यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ओर बदमाशो के बीच एक मुठभेड़ में 50000 का इनामी बदमाश पुलिस की गोली का हुआ शिकार हो गया तथा वही उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि- घायल बदमाश काफी लंबे समय से कई घटनाओ को अंजाम दे रहा था । और कई आरोपो में पिछले 12 साल से नामजद था । पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया वही , दूसरे फरार आरोपी की तलाश कर रही है ।