कुछ हटके करने की चाह ने बनाया रिकॉर्ड धारी
नागपुर : चमत्कार होते नही किये जाते है” इस वाक्य को सच कर दिखाया नागपुर के सायकोलोजी काउंसेलर अर्चना नासरे ने। नागपूर (महाराष्ट्र) में रहनेवली अर्चना मनोज नासरे ओ एम जी रिकॉर्ड्स मे सबसे तेज मिरर रायटिंग करके अपना नाम दर्ज कराया है। ज्ञात हो कि अर्चना ने एक मिनिट मे अस्सी हिंदी अक्षरोंको उलटा लिखकर यह रेकॉर्ड बनाया है। अगर सच्ची लगन हो, कुछ कर दिखाने का जुनुन हो और सपनो को पुरा करने की हिम्मत अगर हो, तो कभी भी किसीं भी हालत मे हम उसे हासील कर सकते है। अर्चना नासरे सायकॉलॉजीकल काऊन्सलर एवं सायकोथेरपिस्ट है। बचपन सेही उनमे मिरर लिखावट का हुनर था । लेकिन अपने करियर और जीवन मे अस्त व्यस्तता के कारण यह सपना अधूरा रह गया था। फिर अचानक इस लॉक डौउन में उनका सपना फिर से उफ़ान मारने लगी। आखिर सतत प्रयास अभ्यास से उन्होंने अपने सपने को पूरा कर लिया। ओ एम जी बुक ऑफ रेकॉर्ड के माध्यम से दुनिया के सामने उनका हुनर सामने आया है।