21 नवंबर ,विशाल इंडिया
नजीमाबाद : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नजीमाबाद में रेलवे स्टेशन रोड पर बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिहं ने केवीएस अकैडमी कोचिंग सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
इस मौके पर कोचिंग सेंटर के निदेशक रवि चौधरी ने बताया कि- सेंटर उन छात्र छात्राओ के लिए लाभकारी होगा जिन्हें अपना भविष्य सरकारी विभागों में सुरक्षित करना है ।
इसमें विभिन्न पद जैसे – रेलवे ,एसएससी,पीसीएस, पुलिस ,आर्मी ,बैंक लिए प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का प्रयत्न करेगा ।
इस कोचिंग के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि- छात्र -छात्राओ को पूरे चित्त के साथ ,अपना लक्ष्य निर्धारित करके अपना अध्यन करें ,इससे निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी ।
उन्होने आगे कहा कि – श्री रामचरितमानस में स्पष्ट लिखा गया है कि – जेहि पर जेहि के सत्य सनेहू, सो तेहि मिलेहि ना कछु संदेहू इसका अर्थ है कि – इमानदारी और निष्ठा से की गई मेहनत सफल होती है, इसलिए आप सब अपना लक्ष्य निर्धारित करके बेहतर करें इससे आपको सफलता जरूर मिलेगी ।
उन्होने वहाँ उपस्थित अध्यापकों एवं प्रतियोगी छात्र छात्राओं से कहा कि सफलता में अनुशासन और संस्कार का बड़ा महत्व है । इसलिए हम सब को अपने बड़ों का आदर करना तथा गुरुजनों को सम्मान देना चाहिए तभी हम एक अच्छे नागरिक बनेंगे ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का ध्यान शिक्षा पर जोर से चल रहा है नकल विहीन परीक्षा करा कर बडी उपलब्धि हासिल की है ।
अपने सम्बोधन में पिछडा मोर्चा के जिला मंत्री डा रितेश सैन ने कहा कि कोचिंग का लाभ क्षेत्र के युवाओ को लाभ मिले । उसके लिये केन्द्र को बधाई देते हुये केन्द्र की सराहना की ।
इस अवसर पर रवि चौधरी, सुमित गुर्जर, संजीव गुर्जर मंडल अध्यक्ष भागूवाला युवा मोर्चा, यशवीर राजपूत, आदि लोग उपस्थित रहें ।