नॉएडा : सोमवार को द लीगल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया तथा योर माइंड ओपनर नेटवर्क की तरफ से एक वेबनार का आयोजन किया गया । जिसमें पचिमी उत्तर प्रदेश के बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने भाग लिया विषय था “बार कौंसिल की तरफ से वकीलों के लिए क्या घोषणाएं हुई है तथा उनका किस तरह से क्रियान्वयन किया जा रहा है ”
इस सन्दर्भ में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व् पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के चैयरमेन महावीर सिंह त्यागी जी ने कहा कहा कि हमने मांग की थी कि जिले के हर हॉस्पिटल्स में कुछ बेड कोविड-19 के लिए आरक्षित होने चाहिए जिसके बाद मेरठ, गाजियाबाद और मुरादाबाद में भी कुछ हॉस्पिटल्स में इस तरह बेड आरक्षित हुए हैं। साथ ही हमने प्रयास किया है कि सभी जिलों में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चलाया जाए। मेरठ जिले में पहले भी वैक्सीनेशन हुए है तथा उसी के तहत मेरठ कोर्ट के सभागार में १७,१८,१९ मई को लगातार तीन दिन वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चलाया जाएगा। कुछ जिलों में अभी प्रोग्राम चल रहे हैं और कुछ में चलाये जाने चाहिए हैं । साथ ही ये भी बताया की हमारे यहाँ लगभग ५० साथी चले गये जो बहुत दुखद है हमारे एसोसिएशन की तरफ से पूर्ण प्रयास किया गया इसमें प्रशासन की भी कमी रही समिति पूर्ण रूप से अपनी कानूनी बन्धुत्व की सहायता के लिए प्रायसरत है जिला बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष वी के शर्मा ने कहा हमारा प्रयास है की जल्द से जल्द १८ साल से ऊपर वालो का भी वैक्सीनेशन होना चाहिए परन्तु हमे बार कौंसिल उत्तर प्रदेश, बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया व सरकार से वह मदद नहीं मिल पा रही ही जिस तरह की इस वक्त पर हमे आवश्यकता है साथ ही सभी बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से व गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश त्यागी जी ने बताया की इस महामारी में हमने अधिवक्ताओ भाइयो के उचित इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया है चाहे ये शासन से मांग हो या एसोसिएशन के स्वयं के स्तर पर किसी भाई की जान घर पर ऑक्सीजन के आभाव में नहीं गई है हमारे द्वारा सभी को लोगो को ऑक्सीजन फ्री में उपलब्ध कराये गई है किसी भी तरह का किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया जो भी कैज़ुअल्टी हुई वो हॉस्पिटल में हुई है है मेरठ में शुरू में कुछ भाइयो को हमने खो दिया दिया था जो दूसरी लहर का ठीक से अनुमान नहीं लगा पाने के कारण हुआ बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के अध्यक्ष मनोज भाटी ने कहा हमारे यहाँ किसी भी अधिवक्ता की जान कोरोना से नहीं गई है परन्तु उनके परिजनों में जिले में ४०-५० लोगो की जान चली गई है जो बहुत ही दुखद है यहाँ प्रमुख समस्या वैक्सीनेशन की हैI वकील भाइयो के लिए अलग से कोर्ट परिषर में ही वैक्सीनेशन सेन्टर होना चाहिए साथ में ये भी कहा की कोर्ट के आदेश होने पर भी वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा हैI अगर समय रहते ये नहीं किया गया तो फिर क्या फायदा साथ ही सरकार व् बार कौंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा वकीलों के लिए की गई घोषणाओं में कोई स्पष्टता नहीं है
सभी ने संयुक्त रूप से कहा है उत्तर प्रदेश सरकार में लॉ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने घोसना की सभी कोरोना पीड़ित का इलाज़ फ्री में किया जायेगा तथा इस महामारी के चलते किसी की अधिवक्ता की जान गई है तो उसको परिजनों को ५ लाख रुपए उत्तरप्रदेश सरकार व बार कौंसिल उत्तर प्रदेश की तरफ से दिए जायेंगे साथ ही बीमार अधिवक्ता को २५००० रुपए इलाज़ के दिए जायेंगे परन्तु अभी तक घोषणाओं में कोई स्पष्टता नहीं है व कोई नोटिफिकेशन भी अभी जारी नहीं हुआ है अगर सरकार व कौंसिल चाहे तो क्या नहीं कर सकते क्युकी सभी भलीभांति जानते है की एसोसिएशन के पास फण्ड सिमित होता है सभी ने एक रूप से मांग की है कि सभी जिलों में इस कोरोनावायरस से पीड़ित व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। साथ ही गौतमबुद्ध नगर व गाजियबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने यह भी स्पष्ट किया की पिछली बार भी फण्ड का आबंटन व वितरण किया किया गया था परन्तु हमारे जिलों को ये नहीं दिया गया जो बहुत ही निंदनीय है द लीगल राइट्स आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया की नेशनल प्रेजिडेंट अधिवक्ता नीतू वर्मा ने कहा की यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है इस सन्दर्भ में हमारी आर्गेनाईजेशन की तरह से पत्र व् अन्य माध्यम से सम्बंधित अधिकारियो व् अथॉरिटी को सूचित किया जायेगा
इस वेबिनार में प्रमुख रूप से मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व् पस्च्मिी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के चैयरमेन महावीर सिंह त्यागी जी,जिला बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष वी के शर्मा जी, गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश त्यागी जी, बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के अध्यक्ष मनोज भाटी जी, योर माइंड ओपनर नेटवर्क के चैयरमेन व सीनियर अधिवक्ता राकेश शर्मा जी व द लीगल राइट्स आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया की नेशनल प्रेजिडेंट अधिवक्ता नीतू वर्मा जी रही.