दौसा। अपने जीवन में आने वाले हर खुशी के लम्हों को अगर दूसरों के दुख-दर्द में बाँटकर जिंदगी जिए तो सच में बहुत ही सुकून मिलता है। ऐसा ही एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला है….”दौसा की रसोई में”।
दौसा निवासी मनोज राघव ने दौसा शहर के रॉयल पैलेस में पिछले लोकडॉवन की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद लोगों के लिए दौसा की रसोई का शुभारंभ किया है। दौसा की रसोई का एक ही उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए।
संस्थापक मनोज राघव ने बताया कि गुरुवार के भोजन का संपूर्ण खर्च डंगायच परिवार के उनके स्कूल के साथी विकास डंगायच ने अपने माता-पिता श्रीमान ज्ञान प्रकाश डंगायच एवं श्रीमती संतोष देवी डंगायच व अपने बड़े भाई नितेश डंगायच एवं ममता डंगायच की विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक दिन की संपूर्ण राशन सामग्री दौसा की रसोई को भेंट की। दौसा की रसोई के माध्यम से रोज 1300-1500 पैकेट भोजन के बनाते थे, लेकिन विकास डंगायच के निवेदन पर आज 2101 पैकेट भोजन के शहर के जरूरतमंद लोगों में वितरण किए गए। दौसा की रसोई द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस नंबर पर सुबह 9:00 बजे से पहले अपने भोजन के पैकेट का विवरण लिखवा दें, उसके बाद 12:00 बजे तक जरूरतमंद के घर भोजन के पैकेट पहुंचा दिए जाते हैं। सदस्य मेघ सिंह प्रेमपुरा के अनुसार खाने में शुद्धता एवं गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। रसोई को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाता है एवं खाना बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क व गलव्ज लगाकर ही खाना बनाया जा रहा है। इनके इस कार्य की शहर का हर कोई नागरिक तारीफ करते हुए नजर आ रहा है जिससे दौसावासियों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है।
दौसा की रसोई के सहयोगियों में संस्थापक मनोज राघव सहित अश्वनी शर्मा, पंकज राजावत, खगेश शर्मा, युवराज सोलंकी, सिद्ध जायसवाल, लिंकन आनंद, मेघ सिंह राजावत, त्रिलोक शर्मा, कवि कृष्ण कुमार सैनी, अंकित शर्मा , सुरेंद्र कोठोत्या, सुमित जोशी, बाबूलाल सैनी, मोहित शर्मा, शशि पारीक, घनश्याम दुसाद, धर्मेंद्र शर्मा, बनवारी लाल बैरवा, प्रवीण शर्मा, कपिल सिंह चौहान, परमवीर सिंह डोई, नीरज त्रिवेदी, संतोष जांगिड, देवेन्द्र सिंह राजावत, चन्द्रभान सिंह राघव, महावीर योगी, प्रदीप सिंह, बनवारी लाल सैनी, गुरूप्रताप सिंह राजावत, शुभम खुटेटा, सागर लाभी, विशाल लाभी, विजय बैरवा आदि युवा समाजसेवी पूरी लगन व मेहनत से सेवाकार्य करते है।