नयी दिल्ली। देश में दो करोड़ से अधिक किशोरों का कोविड टीकाकरण पूरा हो चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को यहां बताया कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में टीकाकरण पूरे उत्साह से चल रहा है। इस वर्ग में दो करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड के दोनों टीके लगाये जा चुके
हैं।
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान को युवा अगले स्तर तक ले जाएगें। उन्होंने कहा,” पूरे उत्साह से आगे बढ़ रहा युवाओं का टीकाकरण।
देश में किशोर आबादी का कोविड टीकाकरण तीन जनवरी से आरंभ किया गया था। ताजा आंकड़ों के अनुसार पांच करोड़ 31 लाख 94 हजार 507 किशोरों को कोविड का पहला टीका दिया जा चुका है।
