देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के मईल क्षेत्र में बुधवार की देर रात दावत में शामिल होकर घर जा रहे एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि क्षेत्र के नरियांव गांव निवासी गुलाब पाल(40) बुधवार की रात गांव में एक दावत के बाद देर घर जा रहा था कि गांव में कुछ मनबढ़ों ने ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर उसकी लाठी डंडे से पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गये।
घायल गुलाब पाल को आनन-फानन में स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आज मुकदमा दर्ज कर शव की पोस्टमार्टम करा रही है।इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने आज मौके में वारदात का निरीक्षण किया है और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
