2 1 नवंबर , विशाल इंडिया/जम्मू/दुर्घटनावश चली गोली से घायल हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मंगलवार को जम्मू के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
राज्य पुलिस की 12वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल सुभाष चंदर सोमवार अपनी सर्विस राइफल से दुर्घटनावश चली गोली से गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वह पुलिस महानिदेशक के आवास पर गार्ड के रूप में तैनात थे। गोली उनके पेट में लगी थी जिसके बाद उन्हें जम्मू के सरकारी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
