ग्रेटर नोएडा, विशाल इंडिया।(वक़ार अहमद)। दीपावली के शुभ अवसर पर सभी अपने घर में दीपावली मना रहे थे और इधर चोरों ने इसी शुभ अवसर का फायदा उठाकर दो गोदामों पर हजारों के माल पर हाथ साफ कर डाला बता दे की दादरी कोतवाली एरिया के रेलवे रोड स्थित बादशाह नगर कलौनी मे दो गोदामों पर चोरों ने हजारों के माल पर हाथ साफ किया है पीड़ित शरीफ पुत्र नवाब निवासी नई आबादी बादशाह नगर दादरी जिनकी रेलवे रोड पर फर्नीचर की दुकान है और दुकान के पीछे ही गोदाम है पीड़ित ने बताया की वह बीती रात को समय करीब 8:00 रोज की तरह अपना गोदाम बंद करके घर को चले गए और जब सुबह 9:00 बजे आकर देखा तो गोदाम के ताले टूटे हुए मिले पीड़ित ने बताया की तीस हज़ार रुपये का माल लगभग चोरी हो गया है जिसमें 8 गद्दे, 5 छोटे कूलरो पर चोरों ने हाथ साफ किया है
वही शकील पुत्र मतीन अहमद निवासी गौतमपुरी दादरी के रहने वाले हैं जिनकी रावजी मार्केट में ही पीछे सन्दूक का गोदाम है वो भी रोज की तरह रात 8 बजे ही बन्द कर कर चले गए थे जब उन्होंने भी सुबह आकर देखा तो उनके भी गोदाम के ताले टूटे हुए मिले जिसमें संदूक बनाने के औजार 5 लोहे की लेन, दो रिक्शे, हतोड़े आदि सन्दूक बनाने वाला सामान चोरी हो गया दोनों पीड़ितों ने दादरी कोतवाली में तहरीर दी है दादरी कोतवाली प्रभारी राम सेन सिंह का कहना है की दोनों पीडितो की तहरीर मिल चुकी है तहरीर के आधार पर जांच कर चोरों की तलाश की जा रही है।