अठारह मिनिट्स और 23 वर्षो की अहर्निश जीवन यात्रा
– अब आ चुके है कई नामी अफसर, प्रसिद्ध व्यक्ति , समाजसेवी, खेल रत्न, बिजनेसमेन, लेखक और कलाकार
इस कोरोना के समय बहुते से नए नए प्रकल्प की शुरुवात युवाओं द्वारा किया गया। एम पी एस सी और यू पी एस सी तैयारी करने वाले लोकेश बी चौधरी ने समाज मे सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से “दि अनटोल्ड सक्सेस” का प्रसारण करना शुरू कर दिया। किसी की कहानी बताने की अपेक्षा कहानियों को ही स्टेज पर बुलाकर सुना जाए। इसी संकल्पना से शुरुवात हुई। अब तक इस प्लेटफॉर्म पर कई दिग्गज लेखक, सरकारी अफसर, बिजनेस लीजेंड, असाधारण व्यक्तित्व ने अपनी संघर्ष के अनुभव को सुनाया है। इसी कड़ी में बहुत ही जल्द आध्यात्मिक व्याख्याता , माइन्डसेट गुरु प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री की संघर्ष कहानी उनके जुबानी सुनने और देखने मिलेगी। उनके आय टी आय टर्नर से आय आय टी का सफर, लिम्का रिकॉर्ड होल्डर बनने की कहानी तथा साधारण से असाधारण जीवन की यात्रा का वृतान्त, लेकिन उनके एक अपने अंदाज में साधारण और आसानी से समझने वाले शब्दों में सुनेंगे।
इसकी शूटिंग महाराष्ट्र के नंदुरबार जिल्हे में शहादा के ” हॉटेल शेर ए पंजाब ” के कॉनफ्रेन्स स्टूडियो हॉल में की गई। इस अवसर पर दि अनटोल्ड सक्सेस के पूरी टीम लोकेश बी चौधरी ( संस्थापक), डायरेक्टर ऑपेरशन टीम – प्रदीप मोरे , कौशिक मोटे
सपोर्टिव टीम – नरेंद्र चौधरी, सुजीत चौधरी, संदीप राजपाल के साथ अक्कलकुआ के सत्यम गुप्ता भी उपस्थित थे।
बहुत ही जल्द आनंदश्री के 23 वर्षो की जीवन यात्रा को अठारह मिनिट्स के एपिसोड में “दि अनटोल्ड सक्सेस” के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।