ग्रेटर नोएडा। वक़ार अहमद, उत्तर प्रदेश का सबसे विकासित शहर कहे जाना वाला गौतमबुद्धनगर के दादरी शहर के रेलवे रोड़ की हालत बिलकुल बत्तर हो गई है। कस्बे में रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है के इस सड़क पर पानी जमा होने व गड्ढे होने से चलना मुश्किल हो जाता है। बरसात के बाद तो लोगों की परेशानी और बढ़ गई। ये रोड नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लिए जोड़ता है। वहाँ जाने के लिए लोगों को कीचड़ में गिरने के डर से किसी न किसी सवारी का सहारा लेना पड़ता है। बता दे कि दादरी ओवरब्रिज की एक लाइन शुरू हुए वे काफी समय हो गया है। दूसरी लाइन कब चालू हो ये कहना अभी मुश्किल है। हालाकि दूसरी लाइन का कार्य कई सालों से प्रगति पर है। लोगो को लग रहा था के ओवरब्रिज चालू होने से जाम की किल्लत दूर हो जायेगी। और दादरी में जाम का नामो निशान शायद खत्म हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नही ओवरब्रिज बनने के बाद भी आय दिन जाम लगा ही रहता है।
बड़े वाहन नही लेते है अब दादरी बायपास का रुख।
एक समस्या यह भी है जबसे दादरी ओवरब्रिज चालू हुआ है। अधिकतर बड़े वाहनो ने दादरी बाईपास से निकलना बहुत कम कर दिया है। वह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, तिपलता, सूरजपुर आदि जाने के लिए सीधा दादरी ओवरब्रिज से ही निकलने लगे है। जिसके कारण जाम की लंबी कतार लग जाती है। और लोगो को काफी दिक्कत हो जाती है। देखा जाए तो दादरी ओवरब्रिज से बड़े वाहनो की आवाजाही न हो केवल लाइट वाहनो की एंट्री की जाए तो जाम न लगने की काफी उम्मीद बड़ सकती है।
दादरी रेलवे रोड की हालत पूरी तरह से बत्तर
दादरी रेलवे रोड की हालत पूरी तरह से बत्तर हो चुकी है। ये रोड नोएडा को जोड़ता है। चौपहिया और दोपहिया वाहनों का भी निकलना इस रोड से बहुत मुश्किल होता है। जगह जगह भारी गड्ढे ओर रोड पूरी तरह से टूटा हुआ है। जिससे कोई भी बड़ा हादसा होने की उम्मीद लगभग बनी रहती है। और वही थोड़ी बारिश होने बाद रोड तलाब का रूप ले लेता है। इस बारे में लोगो का कहना है कि विकास के नाम पर यहां लोगों को बेरुखी का सामना करना पड़ता है। रेलवे रोड की हालत इतनी खराब है कि यहां से बिना कीचड़ के छींटे लगे कोई गुजर नहीं सकता। सड़क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। कई बार महिलाएं व बच्चे कीचड़ में गिर चुके हैं। बच्चों को घर से अकेले बाहर भेजने में भी डर लगता है। सैकड़ों लोगों को रोजाना स्टेशन पर जाना पड़ता है। हालांकि कोरोना काल के कारण स्टेशन अभी बन्द है। जब भी वह संबंधित विभाग से सड़क मरम्मत की बात करते हैं तो ग्रांट नहीं होने का बहाना बनाकर टालमटोल कर दी जाती है। इस मार्ग पर बैंक, हॉस्पिटल, क्लिनिक, शॉपिंग काम्प्लेक्स, दादरी पुलिस की रेलवे चौकी, दादरी स्टेशन आदि पड़ते हैं। सड़क पर दिन भर आवाजाही रहती है। कस्बावासियों ने सरकार व जिला प्रशासन से सड़क की तरफ ध्यान देने की अपील की।