ग्रेटर नोएडा, विशाल इंडिया (वकार अहमद) दादरी पुलिस ने बीती रात को समय करीब 10.30 बजे दिवापली के त्यौहार के सम्बन्ध में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिना अनुमति के अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान पियूष गर्ग पुत्र लक्ष्मी नारायण गर्ग निवासी दोलतराम मार्किट दादरी के रूप मे हुई है जिस को दोलतराम मार्किट पिन्टू किराना स्टोर से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से दो बोरे पटाखे बरामद किये गये है अभियुक्त बिना अनुमति के पटाखे बेचने का कार्य कर रहा था जो माननीय न्यायालय का उल्घन है।