ग्रेटर नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। आज सोमवार को दादरी पुलिस ने छह शातिर लूटेरो को अवेध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है बता दे की बीती रात को समय करीब 2 बजे पुराना कठहैरा रोड मोड के पास मुखबिर खास की सूचना पर छह शातिर लूटेरे को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान गुलफाम पुत्र अब्दुल, शहजाद पुत्र आजाद, सुनिल पुत्र लीलू प्रजापती, शहजाद पुत्र शेर मौहम्मद, पंगज छाबडा पुत्र सुभाष छाबडा, और सोनू पुत्र अमर सिंह निवासीगण दादरी गौतमबुद्धनगर के रूप मे हुई है जिनके कब्जे से एक अदद तमंचा दो जिन्दा कारतूस व चार चाकू बरामद किए गए है
