विशाल इण्डिया – जावेद सिद्दीकी
बसखारी, अम्बेडकरनगर । बसखारी थाना क्षेत्र में गन्ना विवाद को लेकर पीट-पीटकर युवक की हत्या किए जाने के मामले में हत्या तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ। बताते चलें कि बृहस्पतिवार देर रात लगभग 8:00 बजे सुल्तानपुर कबीरपुर बाजार से घर लौट रहे बबलू पुत्र लालजी तथा सौरभ पुत्र प्रदीप निवासी रामडीह सराय चककटैया ने रास्ते में लगे गन्ने की फसल से गन्ना तोड़ लिया था जिस पर गन्ना तोड़ने का विरोध करते हुए दिलीप पुत्र पुनवासी, राम पूजन पुत्र वीरधारी,राममूरत पुत्र वीरे,राकेश पुत्र राम मगन निवासी सन्दहा डडवापुर ने गन्ना तोड़ने का विरोध करते हुए दौड़ाकर पीटते हुए पटक दिया जिससे सर में गंभीर चोट आने के चलते इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही बबलू की मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन सीओ सिटी कृष्णकांत शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ भी की।वही मृतक के चचेरे भाई पप्पू पुत्र उमाकान्त के प्रार्थना पत्र पर चार लोगों के खिलाफ हत्या तथा अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि आरोपी दिलीप तथा राम पूजन को पुलिस कस्टडी में लिया गया है। अन्य दोनों आरोपियों तलाश जारी है।