विशाल इण्डिया- जावेद सिद्दीकी
बसखारी,अम्बेडकरनगर । विश्व विख्यात धार्मिक स्थली दरगाह किछौछा में 29 जून की रात को 10:33 पर तेज धमाका होने से क्षेत्रीय निवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया । किसी को लगा चाइना ने अटैक कर दिया है। किसी को लगा कि कहीं बम ब्लास्ट हुआ है । जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया ।फोन पर सूचना पाकर किछौछा चौकी के तेजतर्रार चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह अपने हमराही कांस्टेबल अनिल कुमार के साथ पहुंचे । दरगाह किछौछा की नई बस्ती में राधेश्याम के मकान में रह रहे पति पत्नी रेखा निषाद व शेरू आपस में झगड़ा कर लिए थे। जिससे नाराज होकर रेखा निषाद के पति शेरू निषाद पुत्र जगदंबा निवासी नगपुर थाना जलालपुर किराए के मकान में रखे हुए सामानों को एकत्रित कर बिस्तर में लपेट कर अवैध गैस सिलेंडर में आग लगा दिया। जिससे एक जोरदार धमाका हुआ आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया । सूचना पाकर चंद मिनटों में ही पहुंचे किछौछा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह व कांस्टेबल अनिल कुमार ने शेरु की पत्नी रेखा निषाद से पूछताछ की उसने बताया कि उसका पति शेरू रोज दारू पीकर झगड़ा करता है और मारता पीटता है आज उसने ज्यादा पी रखी थी । और जब से घर में आया था तब से झगड़ा ही कर रहा था । अचानक उसने घर मे रखे हुए सभी सामानों को इकट्ठा कर बिस्तर में लपेट कर गैस सिलेंडर में आग लगा दिया। गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होते ही भाग गया । गनीमत यह रही कि इस गैस सिलेंडर के ब्लास्ट में किसी को कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ।