विशाल इण्डिया- मोहम्मद यूसुफ
टाण्डा, अम्बेडकरनगर । टांडा तहसील के किछौछा में विश्वविख्यात सिमनान के सुल्तान व सूफी संत हजरत मौलाना सैयद शाह मखदूम अशरफ जहांगीर की दरगाह है जहां प्रतिवर्ष लाखो जायरीनओ का आवागमन जारी रहता है लेकिन दरगाह परिक्षेत्र वर्षों से विकास की राह देख रहा है दरगाह परी क्षेत्र के विकास के लिए शनिवार को दरगाह पीरजादगान कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता सैयद निजाम अशरफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के महामहिम आनंदीबेन पटेल से राजभवन में भेंट किया वार्ता के दौरान महामहिम आनंदीबेन पटेल ने प्रतिनिधिमंडल के विचारों को काफी गंभीरता पूर्वक सुनते हुए विश्वास दिलाया कि हिंदू मुस्लिम एकता के इस बड़े केंद्र का चौमुखी विकास अवश्य किया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में दरगाह के सज्जादा नशीन मौलाना सैयद शाह मोइनुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी व सैयद जामी अशरफ ने दरगाह के ऐतिहासिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए दरगाह परी क्षेत्र की सुरक्षा व आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की तरफ महामहिम आनंदीबेन पटेल का ध्यान आकर्षित कराया विशेष भेंट के दौरान महामहिम ने दरगाह से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को काफी उत्सुकता पूर्वक जाना और अंत में प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि ऐतिहासिक अध्यात्मिक केंद्र का शीघ्र चौमुखी विकास कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा