विशाल इण्डिया–पूनम तिवारी
भीटी,अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर प्रतापीपुर में चारा काटते समय दबंगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर के हमला कर दिया।जिससे पीड़ित को काफी गंभीर चोटे आई हैं।हल्ला गुहार मचाने पर पीड़ित की किसी तरह जान बची। वहीं पीड़ित शिवपूजन पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम शाहपुर प्रतापीपुर ने भीटी थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार बीते बुधवार को पीड़ित अपनी पत्नी अनीता यादव व बच्चों के साथ चारा काट रहा था। तभी गांव के ही खदेरू पुत्र राम लखन, शिव प्रसाद पुत्र खदेरू, रामप्रसाद पुत्र खदेरू, शिव शंकर पुत्र खदेरू, शिवनारायण पुत्र खदेरू, विनोद पुत्र मुन्नीलाल, संतोष पुत्र मुन्नीलाल, दीपक कुमार पुत्र अज्ञात ने मां बहन की गाली देते हुए आए और मारने पीटने लगे। इसके बाद राम अभिलाख पुत्र सीताराम, सरिता पुत्री खदेरू लाठी डंडा लेकर घर पर आये और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगी पीड़ित के मना करने पर पीड़ित व उसकी पत्नी और बच्चों को लाठी डंडे लात घुसा से मारने पीटने लगे। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए घर में भागा तो विपक्षी गण घर के अंदर घुस गए और भाले से व कुल्हाड़ी से भी मारने लगे। पीड़ित अपने परिवार के साथ एक साथ जुट होकर हल्ला मचाया तब जाकर किसी तरह उनकी जान बची जाते-जाते विपक्षी गण जान से मारने की धमकी भी दिया तभी पीड़ित की पत्नी प्राणघातक हमले से बेसुध होकर गिर गई। पीड़ित की माता को गमछे से गला कस दिए थे जिसके कारण वह भी बेहोश होकर गिर पड़ी बेहोश होने के बाद भी विपक्षी लाठी डंडे से मार रहे थे। तो जब पीड़ित के पिता मम्मी को बचाने के लिए दौड़े तो विपक्षी गण पिता को कुल्हाड़ी से प्राण लेने के नियत से मारा जिससे सर में काफी चोटें आई और बेहोश हो गए। विपक्षी शिव पूजन तथा सात्विक को भी मारकर लहूलुहान कर दिया तथा गले में से सोने के चेन खींच लिए तथा घर के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिए पीड़ित के हल्ला गुहार पर आसपास के लोग जब इकट्ठा होने लगे तो विपक्षी विपक्षी वहां से भाग गए वहीं पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 147 148 323 504 506 452 307 308 427 392 188 आईपीसी की गंभीर धाराओं में महिला समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।