ग्रेटर नोएडा : थाना सैक्टर 58 पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के उपरांत दो शातिर अपराधीयों युसुफ पुत्र बसगर निवासी मकान नंबर 325 एच ब्लाक प्रताप विहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, सोनू उर्फ करोडी पुत्र करोडीमल निवासी तिगरी गोल चक्कर सांई ओपन सोसाइटी के पास देव प्ले स्कूल के सामने ग्राम खजूरी थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर को छोटा डी पार्क सेक्टर 62 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका एक अन्य साथी समीर खान पुत्र शमशाद खान निवासी गली नंबर 3 मकान नंबर 285 नियर शिव मन्दिर सोम बाजार सदरपुर छलैरा सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में सोनू और युसुफ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 61 बिछुए, दो अँगूठी, भारी मात्रा में सफेद धातु के आभूषण निर्मित व अर्धनिर्मित, 12 मोबाइल, दो तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा व दो कारतूस खोका और घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल नम्बर यूपी 16 बीटी 8302 बरामद की है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
