ग्रेटर नोएडा : थाना फेस टु पुलिस ने मंगलवार को एक वांछित अभियुक्त मोहित उर्फ रोहित पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम बली थाना व जिला बागपत को एनएसईजैड मैट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है। गौरतलब है कि 11 अगस्त 2020 को थाना फेस टु पर कृपाराम पुत्र भागमल निवासी ग्वाल पहाडी गुरुग्राम के द्वारा अपने पुत्र अजीत उर्फ जीत की हत्या के सम्बन्ध में मोहित उर्फ रोहित तथा विपिन पुत्र ब्रहमपाल निवासी गाँव बली थाना बागपत जनपद बागपत वर्तमान पता राम विहार बन्थला लोनी जिला गाजियाबाद के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 463/20 धारा 302 भादवि के तहत पंजीकृत कराया गया था। थाना फेस टु पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत होने के 10 घण्टे के अन्दर घटना में वांछित अभियुक्त मोहित को गिरफ्तार कर लिया।
