ग्रेटर नोएडा : थाना कासना पुलिस ने शुक्रवार को तीन शराब तस्करों
ओमन पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम चोला थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर वर्तमान निवासी चोटपुर कॉलोनी थाना फेस थ्री जनपद गौतमबुद्धनगर, सोनू पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम चोला थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर वर्तमान पता चोटपुर कॉलोनी थाना फेस थ्री गौतमबुद्धनगर, मनोज कुमार पाल पुत्र नन्हे सिंह पाल निवासी ग्राम सिकंदरपुर मनौना थाना पटियाली जिला कासगंज वर्तमान निवासी सोनू यादव का मकान ग्राम बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर को घरबरा रोड से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने
दस पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का और तस्करी में प्रयुक्त एक ऑटो नंबर यूपी 16 एटी 0585 बरामद किया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।