20 नवंबर , विशाल इंडिया/ हापुड़/ मंगलवार सुबह तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर काली नदी में गिरी। कार में एक परिवार के 3 लोग सवार थे। मृतक की पहचान परमजीत 22 वर्षीय मोनू 21 वर्षीय रोबिन 21 वर्षीय के रूप में हुई । मिली जानकारी के अनुसार एक शादी समारोह से अपने घर गांव आयात नगर को वापस लौट रहे थे। हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हैरान करने वाली बात यह है कि प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। ऐसे हाथ से पहले भी कई बार हो चुके हैं लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई भी खैर खबर नहीं ली प्रशासन चुप्पी साधे एक बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है प्रशासन की लापरवाही के कारण मां के लाल को मौत की नींद सुला दिया अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद कब टूटती है
