अंकारा : तुर्की ने देश के दक्षिणी प्रांत बटमान तथा सिरनाक में स्थित सैन्य ठिकानों पर आतंकवादियों के हमले की दो कोशिशों को विफल कर दिया है।
स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अनादोलू समाचार एजेंसी ने क्षेत्रीय अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि आतंकवादियों ने बटमान प्रांत में स्थित सैन्य ठिकाने पर हमला के लिए तीन मॉडल विमानों का इस्तेमाल किया। एजेसी की रिपोर्ट के मुताबिक सभी मॉडल विमानों को निष्प्रभावी कर दिया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
वहीं तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इसी तरह का हमला सिरनाक प्रांत में एक पैदल सेना ब्रिगेड पर किया गया, जिसे विफल कर दिया गया। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि इन हमलों के पीछ किस आतंकवादी समूह का हाथ है।