16 नवंबर ,विशाल इंडिया :
तमिलनाडू : “चक्रवती तूफान गाजा”तमिलनाडु के तट से टकरा गया है. शुक्रवार की रात 1 बजकर 40 मिनट पर इस तूफान ने तमिलनाडु के नागापट्टिनम के करीब लैंडफॉल किया. लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है। ये तूफान पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और फिर अगले 6 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा।
तमिलनाडु में गाजा तूफान के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. सीएम रिलीफ फंड से मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
जिन इलाकों से तूफान के गुजरने की आशका है वहां शुक्रवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है. राज्य सरकार ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर 76,000 लोगों को उनके घरों से निकालकर रिलीफ सेंटरों में रखा गया है।