चेन्नई। तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी के ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारी को लेकर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की प्रतिबद्धता से परे उसके गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की समन्वय समिति अंतिम फैसला लेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं तमिलनाडु प्रभारी सी टी रवि ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एल मुरुगन की मौजूदगी में विधानसभा क्षेत्रवार संगठन प्रतिनिधियों और प्रभारियों की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राजग समन्वय समिति मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के संबंध में निर्णय लेगी।
रवि ने सहयोगी दलों के साथ संबंधों को खुला और सौहार्दपूर्ण बताते हुए कहा कि चुनावों की घोषणा के बाद सीटों की साझेदारी को अंतिम रूप दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा, गठबंधन के सभी दलों से हमारे खुले और सौहार्दपूण संबंध हैं। भाजपा की उच्च निर्णायक समिति संसंदीय बोर्ड स्थिति के अनुरुप आवश्यक फैसले लेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय नेता की टिप्पणी अन्नाद्रमुक के उप संयोजक एवं सांसद के पी मुनुसामी के उस बयान के बाद सामने आयी है जिसमें उन्होंने (श्री मुनुसामी) कहा था कि श्री पलानीस्वामी ही अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और अगर चुनाव में अन्नाद्रमुक गठबंधन दलों से अधिक सीटें हासिल करती है तो सत्ता में किसी से साझेदारी नहीं की जायेगी।
