भवानीमंडी : राष्ट्रीय साहित्य वाटिका(अखिल भारतीय साहित्य सृजन संस्था) शिवपुरी मध्यप्रदेश ने भवानीमंडी निवासी देश व विदेश में सुप्रसिद्ध कवि एवम साहित्यकार ,समीक्षक डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित जी को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।
पुरोहित ने बताया कि उन्हें संस्था के अध्यक्ष विकास शुक्ल प्रचंड,संस्थापक राकेश मिश्रा रंजन,संरक्षक श्रीराम पंडित,मार्गदर्शक सतीश दीक्षित किंकर संरक्षक प्रदीप अवस्थी सचिव सतीश अकिंचन ने नियुक्त किया है।
डॉ. पुरोहित ने कहा कि मैं संस्था के कार्य व उद्देश्यों के अनुसार निरन्तर प्रगतिशील रखने का प्रयास करूँगा।
मुझे इस उपलब्धि पर कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा बधाइयां मिल रही है।
